Stable Money App Kya Hai ? यह एक यैसी एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप FD (Fixed Deposit) अथवा RD (recurring deposit) कर सकते है, और पा सकते है 9.10% तक का इंट्रेस्ट.
यह एक DICGC “Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation” द्वारा सुरक्षित है, जिसमे आपका 5 लाख तक का पैसा RBI द्वारा सुरक्षित रहता है.
तोह अब आपको Physicaly किसी भी बैंक में जाकर FD कराने की जरुरत नहीं पड़ेगी क्युकी अब स्टेबल मनी द्वारा आप अपने मोबाइल फ़ोन से ही फिक्स्ड डिपाजिट करा सकते है बड़े आसानी से, साथ ही इस App के माध्यम से आपका डॉक्युमेंटशन होता है पेपरलेस और आपके FD कराने के कुछ समय बाद उसका receipt आपके घर तक डिलीवर कर दिया जाता है.
तोह चलिए और जानते है इस Aap के बारे में अथवा इन्वेस्टमेंट के बारे में की Invest Kaise Kare.
Stable Money App Kya Hai

Stable Money app भारत का पेहला यैसा Fixed Deposit से जुड़ा इन्वेस्टमेंट प्लेटफार्म है जो आपको फिक्स्ड डिपाजिट के साथ Recuring डिपाजिट की सुविधा देता है. यहाँ आपको यैसे भारत के लीडिंग बैंक अथवा Small Finance Bank देखने को मिलेंगे.
जो Stable Money द्वारा तुलना करके आपके के लिए बेहतर रिजल्ट दिखाते है जिससे आप, बड़े आसानी से फैसला कर सके की किसमे आपको इन्वेस्टमेंट करना है और आपको ज्यादा return कौन सा बैंक दे रहा है.
क्युकी यहा पर मिलते है 9.10% का रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट. जोकि निर्भर करता है की आप कितने समय के लिए इन्वेस्ट कर रहे है.
बतादे की आपका पैसा RBI द्वारा बिलकुल सुरक्षित अथवा insured रहता है, 5 लाख तक. जो आपको दूसरे बैंको में जैसे SBI, HDFC इन सब में भी यही Policy देखने को मिलती है.
Stable Money Me Invest Kaise Kare

Stable Money में इन्वेस्ट करना काफी आसान है, इसके लिए आपको किसी भी तरह का फिजिकल कॉपी जमा करने की जरुरत नहीं पढ़ती बैंक जाकर. सभी कुछ पेपरलेस रेहता है सिर्फ आपको आधार कार्ड अथवा पैन कार्ड की जरुरत पढ़ती है.
और आपका KYC वीडियो के माध्यम से अथवा Aadhaar Authentication (OTP) के जरिये पूरा होजाता है, बिना उस बैंक में खाता खोले. जाने पूरा प्रोसेस
- सबसे पेहले आपको अपने स्टेबल मनी app पर लॉगिन करना पड़ेगा. अगर आपका अकाउंट न हो तोह इस LINK पर क्लिक करके अकॉउंट बनासकते है जो बिलकुल फ्री है.
- फिर आपको बैंक सेलेक्ट करना पड़ेगा की किस्मे FD कराना कहते है, return के अनुसार नार्मल बैंक अथवा small finance bank में जैसे की Unity SF Bank जिसमे 1001 दिनों के लिए इन्वेस्ट करने पर return मिलेंगे 8.60% का.
- फिर आपको BOOK FD पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आपको अपने आधार लिंक सिम कार्ड को सेलेक्ट करना पड़ेगा जिससे आपका OTP verify हो सके.
- फिर आपने जिस बैंक को सेलेक्ट किया होगा उस बैंक के tenure के मुताबिक आपको इंट्रेस्ट रेट दिखने लगेंगे.
- Tenure सेलेक्ट करने के बाद, आपको अपना अमाउंट डालना पड़ेगा की कितना अमाउंट इन्वेस्ट करना चाहते है.
- जिसके बाद आपको अपना PAN Card डालना होगा, Aadhar Verify करना होगा.
- फिर अपना personal detail भरना पड़ेगा, Nominee ऐड करना होगा.
- फिर सबमिट करके आपको अपने इन्वेस्टमेंट अमाउंट का Payment करना पड़ेगा. जिसके कुछ समय बाद आपके स्टेबल मनी application के पासबुक वाले सेक्शन में दिखने लगेगा.
Kitna Return Milta Hai Investment Par

हर बैंक का Rate of Interest अलग होता है, जो आपके Tenure पर भी निर्भर करता है. लेकिन आपको स्टेबल मनी के प्लेटफार्म पर small finance bank पे रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट काफी ज्यादा देखने को मिलेंगे. जैसे की
Stable Money or Different Bank Ke Fd Me Difference
NorthEast SF Bank FD | SBI FD |
Tenure | Regular | Tenure | Regular |
4Y11M | 8.00% | 1Y | 6.80% |
3Y | 8.75% | 2Y | 7.00% |
1Y 5M | 8.50% | 3Y | 6.75% |
1Y 1M | 8.50% | 5Y | 6.75 |
6M 1D | 7.00% | 444 Days (Amrit Vrishti) | 7.05% |
Maturity Kab Hoga
Maturity आपने जितने समय के लिए टेन्योर सेलेक्ट किया होगा उतने समय में वह mature होजायेगा, लेकिन आप चाहे तोह 7 दिन के बाद कभी भी withdraw कर सकते है बिना किसी चार्जेज के. जितना 7 दिन में इंट्रेस्ट बना होगा उतना आपके अकाउंट में मिल जायेगा.
Withdraw Kab Kar Sakte Hain or Kaise Aata Hai
अपने FD इन्वेस्टमेंट के दौरान, Withdraw आप 7 दिन के बाद कभी भी कर सकते है बिना किसी चार्जेज के.
Withdraw कैसे करे, पुरे Steps.
- आप अपने स्टेबल मनी aap को लॉगिन करे, जिसके बाद उसके पासबुक वाले सेक्शन पर क्लिक करे.
- उसके बाद आपने जिस बैंक में अपना FD किया है, उसपर क्लिक करे.
- जिसके बाद आपको withdrawal details में request withdrawal में क्लिक करना होगा.
- फिर आपको break and withdraw fixed deposit का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करना होगा.
- जिसके बाद Yes withdraw को स्लाइड करना होगा, और आपका Request सबमिट होजायेगा. आपने जो बैंक अकॉउंट दिए थे उसपे कुछ समय बाद क्रेडिट होजाएंगे.
15G/H Kaise Bharna Hota Hai
स्टेबल मनी एप्प पर 15G/H भरना है काफी आसान है, क्युकी समय आने पर स्टेबल मनी की टीम आपसे कांटेक्ट करती है. जब भी आपका डेट आता है फॉर्म भरने का इनके एप्प के माध्यम से. जो पुरे तरीके ऑनलाइन रहता है और आप चाहे तोह इनके टीम से भी बात करके अपना फॉर्म भरवा सकते है.
Reinvest Kaise Kare
अगर आप Reinvest करना चाहे तोह आप maturity के बाद भी फिर से इन्वेस्ट कर सकते है किसी भी बैंक में, या आप चाहे तोह एप्लीकेशन पर ऑटो रीइन्वेस्ट का ऑप्शन भी मिलता है. जब आप FD करते वक़्त अमाउंट दाल रहे होते है की कितनी अमाउंट की FD करनी है.
उसी के निचे आपको Refund अथवा Reinvest का ऑप्शन मिलता है, जिसमे से आपको रीइन्वेस्ट वाला ऑप्शन को चुनना होता है.
Compounding Ka Process

इसके Compounding का प्रोसेस ही इसे इतना खास बनाता है क्युकी यहाँ आपका पैसा Quarterly Compound होता है. मतलब की अगर आपने स्टेबल मनी पर 1 लाख रुपए इन्वेस्ट किये 3 सालो के लिए जिसमे आपका रेट ऑफ़ इंटरेस्ट 8.75% होगा, तोह वह पैसा आपका 3 साल बाद 1,29,650 रूपए होजायेगा.
वही दूसरी और अगर आपने SBI जैसे बैंक में इन्वेस्ट किया तोह वहा रेट ऑफ़ इंट्रेस्ट भी कम होगा और ब्याज भी कम मिलेगा.
Kya Stable Money App Safe Hai

जी हाँ, Stable Money App बिलकुल safe है FD अथवा RD investment के लिए, क्युकी यह RBI द्वारा DICGC जो की एक गवर्नमेंट बॉडी है आपके FD को सुरक्षा प्रदान करती है 5 लाख रूपए तक.
अगर आपका बैंक दिवालिया हो जाता है, तोह वह पैसा RBI की जिम्मेदारी होगी आपको देने की.
जो सुरक्षा आपके नार्मल बैंक SBI, HDFC, Axis, Bank of India जो भी बैंक ऑफलाइन की सुविधा प्रदान करती है. वो सभी
Benefits Kya Hai Stable Money Ke
- यहाँ आपको Diversification मिलता है, इन्वेस्टमेंट में क्युकी यहा कई बैंको को Compare करके सामने रिजल्ट दिखाए जाते है.
- सभी documentation पेपरलेस रेह्ते है.
- यह रिज़र्व बैंक द्वारा 5 लाख रुपए तक insured है.
- आप अपने फ़ोन के माध्यम से अपने सारे FD अथवा RD इन्वेस्टमेंट को ट्रैक कर सकते है.
- काफी इजी इंटरफ़ेस है यूज़ करने में.
- यहाँ किसी भी तरह का जोखिम नहीं है इन्वेस्टमेंट में, आपको निश्चित ब्याज मिलता है maturity होने पर.
आगे पड़े—
Facebook Marketplace Me Product Sell Karke Paise Kaise Kamaye 2025