Content Writing Se Paise Kaise Kamaye: आज के समय में जिस तरीके से AI अथवा Google Search का चलन बढ़ रहा है, उसी तरीके से कंटेंट राइटर की डिमांड भी बढ़ रही है. आज के समय ChatGPT में आपके एक prompt देने के माध्यम से आपको आपका जवाब मिल जाता है. वह इसलिए क्युकी कंटेंट राइटर ने उससे जुड़े किसी न किसी तरह का आर्टिकल लिख रखा होता है.
जिस वजह से आज के AI के ज़माने में भी, कंटेंट राइटर का डिमांड काफी ज्यादा हो जाता है.
अगर आपको लिखने का सौक है यह इसमें इंट्रेस्ट भी रखते है, तोह आप इस स्किल के माध्यम से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते है.
तोह चलिए सबसे पहले यह जानते है की Content Writing Hota Kya Hai ? और और इससे Paise Kaise Kamaye.
Content Writing Kya Hota Hai ?
Content Writing एक यैसी कला है जिसकी मदद से आप अपनी सोच को शब्दो में पिरो सकते है.
अगर आपको किसी भी टॉपिक पर एक अच्छी समझ है नॉलेज है, तोह आर्टिकल राइटिंग की मदद से आप लोगो तक पहुंच सकते है. इसका मुख्य मकसद यह होता है की आपका यूजर जो चाहता है और या उस लेख को जो पढ़ रहा है, वह लेख उसके लिए रेलिवेंट हो.
उसका जो इंटेंट है वह पूरा हो सके. क्युकी आज के समय में कंटेंट राइटिंग की जरुरत हर छेत्र में है, जैसे की सोशल मीडिया, स्क्रिप्ट राइटिंग, ईमेल राइटिंग वैसे कई और जगह.
Content Writing Se Paise Kaise Kamaye

जब आपने यह जान लिया है कि कंटेंट राइटिंग होता क्या है ? और आपका इस फील्ड में इंट्रेस्ट बन गया है. तोह अब इससे पैसे कमाना काफी आसान होजाता है.
तोह चलिए अब देर न करते हुए यह जानते है, की Content Writing Se Paise Kaise Kamaye.
Freelancing

सबसे पेहले आता है Freelancing, एक यैसा तरीका जिसके लिए आपको किसी भी तरीके का इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं पड़ती. बस आपको प्रोफाइल बनाना है इनके प्लेटफार्म पे जिसके दम पर ऑर्डर्स आएंगे और आपके पैसे कमाने की जर्नी शुरू होजायेगी .
Freelancer, Upwork, Fiverr, PeoplePerHour और Guru.com जैसे कुछ प्लेटफार्म है. जो आपको फ्रीलांसिंग जैसी सर्विसेज प्रोवाइड करते है.
जिसमे सिर्फ आपको अपना प्रोफाइल बनाना होता है Free में. और उसको उस तरीके से Optimize करना होता है, जिससे आपके क्लाइंट आप तक रीच कर सके.
जैसे की आपके स्किल के बारे में (आप किस तरीके का Content Writing करते है जैसे की सिर्फ tech पे लिखते है या Make Money Online या किसी भी टॉपिक पे लिख सकते है). आपको mention करना रहता है.
अपने experience के बारे में कुछ Samples भी डालने होते है जिससे आपको Client मिलने में काफी आसानी होती है.
Blogging

Blogging आज के समय का सबसे अच्छा सोर्स ऑफ़ इनकम हो सकता वो इसीलिए क्युकी यहाँ पर आपको किसी भी तरीके की फेस दिखानी की जरुरत नहीं पड़ती. और यहाँ आप 20,000 से लेकर 1,00,000 रूपए तक की इनकम बड़ी आसानी से कमा सकते है, समय के साथ साथ.
बस यहाँ पर आर्टिकल राइटिंग के साथ साथ आपको एक और स्किल की जरुरत पड़ती है SEO-Search Engine Optimization की, क्युकी अपने आर्टिकल को गूगल के सर्च इंजन पर रैंक कराने के लिए आपका आर्टिकल SEO Friendly होना काफी जरुरी है.
साथ ही ब्लॉग्गिंग करने के लिए कुछ इन्वेस्टमेंट करनी की भी जरुरत पड़ती है इनिशियल स्टेज में, जैसे की आपको 1 domain + hosting खरीदनी पड़ती है. अगर आप ब्लॉग्गिंग को seriously करना चाहते है तोह.
जिसमे आपको 1 साल का खर्च लगभग 3000 रूपए तक पड़ जाता है.
बतादे अगर आप मेरे Referral Link से Buy करते है तोह आपको मिलेंगे 20% तक का डिस्काउंट.
और अगर आप ब्लॉग्गिंग को समझना चाहते है तोह आप फ्री में blogger.com के साथ भी सुरु कर सकते है.
E-Book Writing

जैसा की आप सभी ने कभी न कभी तोह E-Book पड़ा होगा, या तोह ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन. यह आज के समय में एक जरिया होसकता है अच्छे पैसे कमाने का.
जिसके लिए आपको कुछ यैसे विषय में लिखना होगा जिसमे आपका अच्छा नॉलेज हो जैसे की फाइनेंस, सेल्फ इम्प्रूवमेंट, फिटनेस, ब्यूटी, स्टोरी राइटिंग जिसमे भी आपकी रूचि हो, उसपर लिखकर आप amazon kindle जैसे प्लेटफार्म पर बेच सकते है.
और अगर आप चाहे तोह खुद का website बनाकर भी या social media के माध्यम से भी आप sell कर सकते है.
Content Writing Agency

Content Writing Agency एक यैसी जगह जिसके लिए आपके पास आपका कंटेंट राइटिंग से जुडी स्किल्ल्सेट की जरुरत पड़ती है. इन एजेंसी के पास काफी काम होता है, जिसके फायदे से आपको काम मिलने में आसानी होती है. आप कभी खली नहीं बैठते.
यहाँ अपने Skillset के माध्यम से आप पैसे चार्ज कर सकते है और जैसे जैसे आपका experience बढ़ता जाएगा, आपका पैसा भी पढ़ते जायेगा. लेकिन एजेंसी ज्वाइन करने से पैहले आपके पास आपका पोर्टफोलियो (मतलब की कुछ सैम्पल्स) रेडी रेहने चाहिए. जिससे आपको काम मिलने में आसानी हो.
आप चाहे तोह ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन माध्यम से भी ज्वाइन कर सकते है जैसे की naukri.com, linkedin, Indeed, Glassdoor. इन सब प्लेटफार्म में जाकर काम के लिए अप्लाई कर सकते है.
Guest Posting
Guest Posting एक यैसी सर्विस है जिसमे आपको दुसरो के ब्लॉग पर, अपने ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए आर्टिकल लिखने होते है और अपने आपको एक external लिंक देते है जिससे आपके ब्लॉग की Authority बन सके.
इस फील्ड में भी आपको कंटेंट राइटिंग अथवा SEO का नॉलेज होना अनिवार्य होता है. आपको चाहे तोह खुद के ब्लॉग को प्रमोट करने के लिए गेस्ट पोस्टिंग कर सकते है. या दूसरे ब्लॉगर के लिए भी काम कर सकते है वह भी Guest Post के लिए Hire करते है. इसके लिए आपका खुद का ब्लॉग होने की भी जरुरत नहीं पड़ती.
Script Writing

जैसा की आप सभी यह जानते होंगे की कंटेंट ही किंग होता है, लेकिन एक कंटेंट के पीछे की बात करे तोह उसमे Script Writing का बहुत बड़ा रोल रहता है.
जिस वजह से इस फील्ड में स्कोप काफी ज्यादा हो जाता है. अगर एक Youtuber के नजरिया से बात करे तोह हर Youtuber को अपने लिए एक अच्छे Script Writer की तलाश रहती है. जिसके लिए वो आपको 20 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक की सैलरी ऑफर करते है, क्युकी इस फील्ड में जरुरत होती है रिसर्च की, फ्लो की, निरंतर बेहतर करने की साथ ही Creative Mindset की.
आप चाहे तोह ऑनलाइन माध्यम से naukri.com अथवा Linkedin के जरिये काम के लिए अप्लाई कर सकते है. लेकिन उससे ज्यादा बेहतर होगा की आप youtuber को पेर्सनली मेल करे अपने कुछ Script Writing के samples के साथ, जिससे वह आपके स्किल को पेहचान सके.
Content Writing Se Jude Kuch Tips
- अपने लिखने के skill को समय के साथ बेहतर करे.
- डेली अपने लिखने के स्किल को मॉनिटर करे. जिससे आपको यह पता चल सके, की क्या आपके लिखने की कला कल से बेहतर होरही है या नहीं.
- थोड़ा SEO (search engine optimization) पर ध्यान दे. क्युकी आज के समय में अगर आप Freelancing, Blogging और अगर किसी और के लिए भी आर्टिकल लिखते है, तोह आज के समय में लोग यह चाहते है की आप का आर्टिकल SEO Friendly हो.
- नए नए Topics पर आर्टिकल्स लिखे, जिससे लोग आपका आर्टिकल पढ़ सके. साथ ही फ्रेश आर्टिकल होने के कारण आपका कंटेंट गूगल के search engine पर रैंक करने में मदद मिलती है.
Ek Content Writer Kitna Kamate Hai
Ek Content Writer Kitna Kamate Hai इसका जवाब दे पाना आसान नहीं है, क्युकी यह कई सारे Factors पे Depend करता है जैसे की
- आप किस तरह की कंपनी अथवा एजेंसी में काम करते है, उस कंपनी के पास काम कितने आते है.
- आपमें स्किल कितना है, जैसे की क्या आपको SEO (search engine optimization) की समझ है. क्या अभी आप आपने शुरुवाती स्टेज में है या Intermediate है या Advanced लेवल में है.
- आप किस तरीके का काम कर रहे है Freelancing या Agency.
यैसे कई सारे सवाल जिसे ध्यान में रखना रहता है. फिर भी एक जानकारी के मुताबिक आपको बता दे की एक Content Writer 1.25 लाख से लेकर ₹7 लाख तक कमाते है अपने Experience की मुताबिक.
आगे पड़े—
Facebook Marketplace Me Product Sell Karke Paise Kaise Kamaye 2025