Facebook Marketplace एक यैसा तरीका है आज के समय में जिसके लिए आपको एक रूपए भी खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती, बड़े आसानी से अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके प्रमोट कर सकते है. कई यैसे छोटे Businessman है जिन्होंने फेसबुक के मार्केटप्लेस का इस्तेमाल करके अपने लिए कई सारे sales लाये.
आज हम इस लेख के जरिये यह जानेंगे की कैसे आप Facebook Marketplace Me Product Sell Karke Paise Kaise Kamaye अथवा यैसे कौन कौन से प्रोडक्ट है जिन्हे फेसबुक पर सेल कर सकते है.
क्युकी आज के समय में कस्टमर आपको इन्ही सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखने को मिलते है.
Facebook Marketplace Kya hai

Facebook Marketplace एक यैसी जगह जहा आप बड़ी आसानी से अपने किसी भी प्रोडक्ट को सेल कर सकते है, प्रमोट कर सकते है, अपने Second Hand घर के सामान बेच सकते है वोभी बिलकुल फ्री में.
बस आपका अकॉउंट होना चाहिए फेसबुक पे और आप इसके Marketplace वाले section पर जाकर अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करके अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है.
Facebook Marketplace Se Paise Kaise Kamaye
Facebook Marketplace एक यैसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अपने प्रोडक्ट को प्रमोट अथवा सेल करते है और इसे अपने सही customer तक पहुँचने का जरिया भी मान सकते है. जिसका मतलब की आपके के पास आपका प्रोडक्ट होना जरुरी है.
आप चाहे तोह आप अपना खुद का प्रोडक्ट बना सकते है जिसे आप Market में पुश करना चाहते है और चाहे तोह कही से प्रोडक्ट सोर्स भी कर सकते है, जैसे की Meesho है, Deodap (अगर आप kitchen से जुड़े प्रोडक्ट सेल करना चाहते है.) और अगर इंटरनेशनल ड्रॉपशिप्पिंग करना चाहते है तोह उसके लिए बेस्ट suppliers रहेगा AliExpress.
आप चाहे तोह एक एजेंट के तौर पर भी काम कर सकते है, दुसरो के प्रोडक्ट बेचने में उनकी मदद कर सकते है.
Meesho

Meesho एक ecommerce प्लेटफार्म है जहा आपको Women Ethnic, Women Western, Men, Kids, Home & Kitchen, Beauty & Health, Jewellery & Accessories, Bags & Footwear, Electronics, Sports & Fitness, Car & Motorbike, Office Supplies & Stationery, Pet Supplies, Food & Drinks, Musical Instruments और Books.
इन सभी categories से जुड़े सामान मिलते है मीशो पर. लेकिन आप कैसे पैसे कमायेंगे ?
तोह Meesho आपको देता है reselling करने का मौका, जिसकी मदद से उनके प्रोडक्ट पर अपना एक commission ऐड करके अपने किसी कस्टमर को बेच सकते है. लेकिन कस्टमर मिलेंगे कहा से ?
तोह उसके लिए आप Facebook Marketplace का इस्तेमाल कर सकते है अपने प्रोडक्ट को लिस्टिंग करने के लिए, जिसके जरिये आपको ग्राहक मिलेंगे.
Ecommerce

Ecommerce जिसमे आपको खुदके प्रोडक्ट बेचने पढ़ते है, जिसके लिए आपको एक ecommerce प्लेटफार्म जैसे आप वर्डप्रेस की वेबसाइट भी बना सकते है जिसमे सिर्फ आपको एक woocommerce plugin इनस्टॉल करने की जरुरत पढ़ती है. या
आप चाहे तोह shopify पर भी वेबसाइट बना सकते है, जो की एक पुरे तरीके से Ecommerce प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है अपने यूजर को, इसमें आपको कुछ यैसे मार्केटिंग के टूल्स मिलेंगे जिसकी मदद से आप बड़े आसानी से एक क्लिक पर प्रमोट कर पायेंगे.
बतादे Ecommerce एक यैसी जगह है जिसमे आप सभी तरह के प्रोडक्ट बेच सकते है एक category बना कर, ऑनलाइन माध्यम से और उसका प्रमोशन आप बड़े आसानी से Facebook के Marketplace पर भी कर सकते है.
Real estate

आज के समय में property agent का दौर काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है, अगर हमे प्रॉपर्टी खरीदना हो तोह हम प्रॉपर्टी एजेंट से मिलते है. जिसमे वह कई अलग अलग जगह के लोकेशन में हमे प्लाट या फ्लैट्स दिखाते है जिसमे अलग अलग बिल्डर्स भी involve होते है.
तोह क्यों न आप भी प्रॉपर्टी एजेंट बनकर Facebook Marketplace के माध्यम से प्रमोट करके पैसे कमाए, क्युकी यहा पर आपको बड़ा कमीशन कमाने का मौका मिलता है.
बतादे की एक एजेंट पर प्लाट 2 % तक की कमिशन कमाता है, यानि की अगर कोई प्लाट 1 करोड़ का है तोह वह एजेंट को सीधा सीधी 1 लाख रुपए बतौर कमीशन प्राप्त होता है.
अगर वह किसी फर्म अथवा एजेंसी के साथ काम करता है तोह उसे सैलरी भी मिलती है कमीशन के साथ.
Sales agent
Sales agent से कहने का तात्पर्य यह है की आप चाहे तोह लोगो के सामानो को सेल करने में मदद कर सकते है या services प्रोवाइड कर सकते है अपना एक कमीशन रखकर.
जैसे की किसी को अपने घर के लिए काम वाली बाई चाहिए अथवा किसी को अपने घर का एयर कंडीशनर साफ़ कराना है या किसी को अपने घर के लिए बिजली मिस्त्री चाहिए, तोह आप इस तरह के काम के लिए एक सर्विसेज बनाकर फेसबुक के मार्केटप्लेस पर दे सकते है. जिसके माध्यम से लोग आपसे query कर सके.
इसमें आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है और आपको एक रूपए भी खर्च करने की जरुरत नहीं पढ़ती. यहा आप एक Sales agent का रोल निभा रहे होते है.
facebook marketplace me sell kaise kare
- सबसे पहले आपको अपने फेसबुक अकॉउंट पर लॉगिन करना पड़ेगा.
- जिसके बाद आपको अपने Marketplace वाले सेक्शन पर क्लिक करना पड़ेगा.
- जिसके बाद आपको कई अन्य सेलर द्वारा लिस्टिंग देखने को मिलेंगी. लेकिन आपको अपने प्रोडक्ट की लिस्टिंग करने के लिए अपने राइट साइड Create New Listing का ऑप्शन देखने को मिलेगा, उसमे आपको क्लिक करना पड़ेगा.
- जिसके बाद आपको फिर नए तीन ऑप्शन देखने को मिलेंगे जैसे की Item for sale, Vehicle for sale अथवा Property for sale or rent.
- जिसके बाद आप अपने जरुरत अनुसार किसी भी Tab पर क्लिक कर सकते है जैसे आपने Item for sale पर क्लिक किया तोह उसमे आपको फोटो ऐड करना होगा, Tittle लिखना होगा, प्राइस डालना होगा, लोकेशन ऐड करना पड़ेगा अथवा category सेलेक्ट करना पड़ेगा. बाकि आपको प्रोडक्ट अनुसार कुछ और चीज़े भी ऐड करनी पड़ सकती है.
- इसके बाद सबमिट करना होगा, जिसके कुछ समय बाद आपका प्रोडक्ट लाइव होजायेगा.
Kya Facebook Marketplace Safe Hai
Kya Facebook Marketplace Safe Hai ? जी हाँ, बिलकुल सेफ है. यहा आपसे किसी भी तरह के लिस्टिंग के पैसे चार्ज नहीं किये जाते. आप जितने चाहे उतने प्रोडक्ट की लिस्टिंग कर सकते है, जिस वजह से इस मार्केटप्लेस के फायदे और बढ़ जाते है.
Payment Tips
पेमेंट से जुड़े टिप्स की बात करे तोह, आप फेसबुक मार्केटप्लेस पर ज्यादा COD (cash on delivery) के माध्यम से आर्डर प्लेस करते कस्टमर ज्यादा दिखेंगे क्युकी आपके डायरेक्ट मार्केटप्लेस पे लिस्टिंग द्वारा ट्रस्ट कर पाना कठिन होजाता है कस्टमर के लिए. लेकिन समय के साथ साथ कस्टमर का आप पर ट्रस्ट बनता जाता है.
आगे पड़े—