आज 2025 में पैसे कमाना कोई मुश्किल कार्य नहीं है, आज आप कही पर भी अपने मोबाइल और इंटरनेट के माध्यम से बड़े आसानी से पैसे कमा सकते है. बस जरुरत है तोह सिर्फ मेहनत और स्मार्ट वर्क की. यह मैटर नहीं करता की, अभी आपके पास कोई काम है या नहीं.
अगर आप नौकरी भी करते है तोह आप चाहे तोह Part Time काम करके कई सारे पैसे कमा सकते है. जिसके लिए आपको किसी भी तरह की पैसे अथवा इन्वेस्टमेंट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी.
तोह चलिए जानते है यैसे 12 Tarike Online Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye के बारे में.
Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक यैसा बिजनेस मॉडल है, जिसमे आपको एक रूपए भी लगाने की जरुरत नहीं पड़ती.
अगर आपको नहीं पता की एफिलिएट मार्केटिंग होता क्या है ?
तोह आपको बता दे की अगर आप किसी भी कंपनी के Product को Sell कराने में मदद करते है यानि कंपनी आपको एक लिंक अथवा URL प्रोवाइड करती है, जिसकी मदद से अगर कोई भी बंदा आपके लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदता है तोह आपको एक कमीशन मिलता है.
कैसे शुरू करे ?
अगर आप Affiliate Marketing शुरू करना चाहते है तोह सबसे पहले.
- आप अपने लिए एक Niche का चुनाव करे जिसका मतलब है की आप एक यैसे Area of Interest को पहचाने जिसमे आपको काम करने में मजा आये और जिसमे आपकी कमाई भी होसके जैसे टेक, Saas प्रोडक्ट, ब्यूटी और भी कई सारे.
कुछ Niche Ideas अथवा Affiliate Network
Niches | Affiliate Network |
Mobiles, Computers TV, Appliances, Electronics Men’s Fashion Women’s Fashion Home, Kitchen, Pets Beauty, Health, Grocery Sports, Fitness, Bags, Luggage Toys, Baby Products, Kids’ Fashion Car, Motorbike, Industrial Books Movies, Music & Video Games | Amazon Associates |
Saas Product (Software as a Service) | Jvzoo , Clickbank |
- Niche का चुनाव करने के बाद उससे related अपना Content तैयार करे, जैसे की आप चाहे तोह वीडियो बना सकते है उससे रिलेटेड आपने ब्लॉग शुरू कर सकते है, सोशल मीडिया में आपने कंटेंट शेयर कर सकते है और भी कई माध्यम है लोगो तक पहुंचने के.
कितना कमा सकते है ?
Affiliate Marketing का potential काफी ज्यादा माना जाता यहाँ आप 100 डॉलर से लेकर 1 लाख डॉलर तक के इनकम Generate कर सकते है महीने में. पर वह निर्भर करेगा की अभी आप किस स्टेज में हो, आपका Niche क्या है ये सब.
Content Writing

Content Writing एक अच्छा स्किल होसकता है आज के समय में, अगर आपको लिखना पसंद है तोह क्युकी कंटेंट राइटर की जरुरत काफी होती है. अगर आप इस स्किल को सिखलेते है, तोह कई माध्यम से इससे पैसे कमा सकते है जैसे की
- अपना खुद का Blog शुरू कर सकते है जैसे की kamaikaro.in उसके बाद, आप उसमे Adsense के माध्यम से अपने ब्लॉग पर adds चला कर पैसे कमा सकते है.
- या तोह आप चाहे, दूसरे ब्लॉगर के लिए भी कंटेंट लिख सकते है.
कैसे शुरू करे ?
अगर आप इस फील्ड पर नए है और इस्पे इंट्रेस्ट रखते है तोह इसका आसान सा तरीका यह है की
- सबसे पेहले आप एक Topic decide करे जिसपे आपको कंटेंट लिखना है, जैसे की मेरे इस ब्लॉग का टॉपिक है 12 Tarike Online Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye के.
- उसके बाद उस टॉपिक को एक structure दे जिसका मतलब की उस टॉपिक के अंदर क्या क्या कवर करने वाले है जैसे हमने 12 Tarike Online Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye के अंदर उन टॉपिक को कवर किया है जिससे आप पैसे कैसे कमा सकते है. जैसे की Affiliate Marketing, Content Writing, Blogging यैसे कैयी सारे.
- तीसरा उस टॉपिक को structure देने के बाद आप गूगल पर जाकर उस टॉपिक से Related थोड़ा रिसर्च करे जिससे जब कंटेंट लिखना शुरू करे तब आपके पास कुछ शब्द हो.
कितना कमा सकते है ?
वैसे तोह कंटेंट राइटर पर वर्ड के हिसाब से चार्ज करते है, लेकिन एक डेटा के मुताबिक एक कंटेंट राइटर ₹ 20,000 से लेकर ₹ 40,000 तक प्रति माह कमाते है.
Blogging

ब्लॉगिंग जो काफी Popular है earn money online की दुनिया में, जिसके लिए आपको अपना फेस दिखाने की भी जरुरत नहीं पढ़ती बस जरुरत पढ़ती है तोह आर्टिकल लिखने के कला की.
अगर आपको आर्टिकल लिखना पसंद है तोह आप इस फील्ड में अपने आपको बेहतर करके काफी कुछ अच्छा कर सकते है.
कैसे शुरू करे ?
- सबसे पेहले आपको अपना Niche decide करना पड़ेगा की किसके अराउंड आप अपना कंटेंट लिखना चाहते है और ऑडियंस को जानकारी देना चाहते है. जिसकी आपको नॉलेज हो और या न भी हो, तोह इंट्रेस्ट हो. जैसे की हमारा कंटेंट Make Money Online से रेलेटेड है की कैसे आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते है.
- दूसरा आपको एक domain और Hosting खरीदना पड़ेगा या फिर आप चाहे तोह फ्री में गूगल के Blogger.com के साथ भी शुरू कर सकते है. लेकिन इसके बावजूद आपको कम से कम 1 डोमेन तोह जरूर खरीदना पड़ेगा जो आपको 500 से लेकर 700 तक आजायेगा और होस्टिंग की बात करे तोह वो आपको 3000 पड़ेगा 1 साल का.
- अगर आप वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग शुरू करते है तोह उसका पूरा सेटअप करना पड़ेगा, जो आप किसी भी यूट्यूब वीडियो देखकर बड़े आसानी से कर सकेंगे. अगर वही ब्लॉगर पर सेटअप करते है तोह उसे भी यूट्यूब वीडियो के माध्यम से काफी आसानी सेटअप कर पाएंगे.
- इसके बाद उस Niche के अराउंड आपको SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखने पड़ेंगे, होसकता है की आपका पेहला आर्टिकल बेहतर न हो पर समय के साथ साथ वह बेहतर होने लगेगा.
- जिसके कुछ समय बाद आपके आर्टिकल्स में कुछ ट्रैफिक आना शुरू होजायेगा, अगर आपके 100 पर पेज व्यू आने लगे, तोह आप एड्सेंसे के लिए अप्लाई कर सकते है पैसे कमाने के लिए.
कितना कमा सकते है ?
इंडिया में एक ब्लॉगर 20000 से 40000 रूपए तक प्रति माह कमाते है और यैसा नहीं है की इतना ही है, आप चाहे तोह इससे ज्यादा भी कमा सकते है.
Online Tutoring Jobs

अगर आपको पढ़ाना अच्छा लगता है तोह ये फील्ड आपके लिए हो सकता है बेहतर, लेकिन अगर आप यह सोचते है की हम ऑफलाइन पढ़ाने की बात कर रहे तोह यैसा नहीं है आज के समय में आप ऑनलाइन भी पढ़ा सकते है.
पर यह भी मायने रखता है की आपको पढ़ाने में इंट्रेस्ट हो. साथ ही आप जिस सब्जेक्ट को पढ़ाना चाहते है उसकी पूरी नॉलेज हो.
कैसे शुरू करे ?
अगर आपको पढ़ाना पसंद है तोह आप ऑनलाइन माध्यम से इन जगाहो में पढ़ा सकते है.
- Youtube
- Unacademy
- Byju’s
- Wifi study
और भी यैसे कई प्लेटफार्म है जहाँ आप पढ़ा सकते है, बस जरुरत होगी तोह आपको उस प्लेटफार्म पर अप्लाई करने की.
कितना कमा सकते है ?
Online Tutoring के माध्यम से आप महीने के ₹10000 से लेकर ₹20000 तक कमा सकते है अगर आप Begineer है, इस फील्ड में तोह और अगर आपका experience होजाता है तोह फिर आपको ₹30000 से लेकर ₹50000 मिल सकते है. पर यह निर्भर करेगा की आपने किस तरह कि कंपनी ज्वाइन की है.
Youtube Channel

आज के समय में वीडियो के माध्यम से Consume करने वाला नेटवर्क Youtube, जिसका इस्तेमाल सभी करते होंगे entertainment, learning, listening इन सभी के लिए.
जिसका मतलब कोई यैसा है जो वीडियो बनाता होगा और उसके लिए उसे पैसे मिलते होंगे, तोह जी है
यूट्यूब असल में गूगल का प्रोडक्ट है जिसके लिए गूगल अपने creators के साथ कुछ revenue share करता है. तोह अगर आपको वीडियो बनाने का सौक है तोह यहाँ वीडियो बनाकर पैसे कमा सकते है. जिसके लिए आपको किसी भी तरह के पैसे देने की जरुरत नहीं पड़ती, यहाँ आपका अकाउंट फ्री में बन जाता है.
बस आपके पास फ़ोन जिसमे कैमरा हो और इंटरनेट कनेक्शन अथवा थोड़ी वीडियो एडिटिंग की स्किल, जो आप इंटरनेट से भी सिख सकते है.
कैसे शुरू करे ?
- यूट्यूब की शुरुवात करनी हो तोह उसके लिए आपके पास 1 Gmail अकाउंट होना आवश्यक है.
- फिर आपको अपना चैनल create करना होगा जो यूट्यूब द्वारा आटोमेटिक क्रिएट कर दिया जाता है.
- अगर आप मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है, तोह यूट्यूब एप्लीकेशन खोलके “+” के आइकॉन पर क्लिक करके वीडियो बनाना अथवा वीडियो अपलोड करना दोनों ही काम कर सकते है.
- इसके लिए आपके पास कैमरे वाला फ़ोन का होना अनिवार्य है अथवा थोड़ी बहुत वीडियो एडिटिंग की स्किल.
कितना कमा सकते है ?
इंटरनेट की दुनिया में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती, आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते है. आप सभी ने sourav joshi का नाम तोह सुना ही होगा, वह महीने के यूट्यूब से 4 करोड़ का इनकम Generate करते है अपने लिए. तोह इससे आप इसका अनुमान लगा सकते है.
Social Media

आज पूरी दुनिया Instagram, Facebook इन दो फेमस प्लेटफार्म के बारे में तोह जानते ही होंगे, आज सभी छोटे बड़े businessman मार्केटिंग के लिए influencer का सहारा लेते है क्युकी
आज के समय में कोई भी Brands किसी भी बड़े स्टार्स को Collabration के लिए नहीं लेना चाहता, क्युकी बड़े स्टार्स काफी ज्यादा पैसे चार्ज करते है प्रमोशन के लिए. उसकी जगह आज के समय में काम आते है ये Social Media Influencer जिनके पास एक अच्छी खासी audience होती है.
जो काफी कम बजट पे Brands के प्रोडक्ट्स को अपनी ऑडियंस तक पंहुचा पाने में मददगार साबित होती है, तोह इसलिए आज social मीडिया एक अच्छा खासा प्लेटफार्म होगया है पैसे कमाने का.
तोह आप भी अपनी Journey Social Media Influencer बनकर शुरू कर सकते है.
कैसे शुरू करे ?
- सबसे पेहले आपको यह decide करना होगा की आप किस प्लेटफार्म के साथ जुड़ना चाहते है फेसबुक या इंस्टाग्राम.
- फिर आपको एक Niche Decide करना होगा की आप किसके around कंटेंट बनाना चाहते हो.
- फिर उस Niche के अराउंड आपको कंटेंट डालना शुरू करना होगा डेली, साथी आपको प्लानिंग भी करनी पड़ेगी.
- जिसके कुछ समय बाद आपकी खुदकी एक ऑडियंस बनना सुरु होजायेगी या कहु Follower बनना सुरु होजाएंगे.
- फिर आप चाहे ब्रांड्स को खुद पिच कर सकते है उन्हें पेर्सनली मैसेज कर सकते है या किसी Social Media Agency ज्वाइन कर सकते है या आप आज के समय में इन Social Media Platforms के Monetization ऑप्शन से भी पैसे कमा सकते है. जिससे आपके कंटेंट पे ऐड दिखने लगेंगे.
कितना कमा सकते है ?
एक Social Media Influencer की इनकम कई चीज़ो पर निर्भर करती है, जैसे की उनके Social Media Account में कितने Followers है. Views कितने आते है पर डे के.
आपके कंटेंट पर अथवा आपके Niche के अनुसार आपकी ऑडियंस किस तरह की है.
अगर सब चीज़े किसी ब्रांड्स को ठीक लगते है तोह आप महीने के 10 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपए तक कमा सकते है, और यहा कमाई के 2 ही तरीके है यह तोह आप Brand Collaboration के माध्यम से कमाएंगे अथवा Social Media Monetization Policy से.
Freelancing

Freelancing जहाँ आप अपनी सर्विसेज को बेच कर पैसे कमाते है. अगर आपमें कोई स्किल है जैसे की Content Writing, Video Editing, Graphic Designing, Presentation, Communication यैसे कोई भी, तोह उसे Monetize करने का अच्छा ऑप्शन रेहता है.
कैसे शुरू करे ?
- इसकी सुरुवात करना काफी आसान है. इसके लिए सबसे पेहले आपको एक स्किल आना जरुरी है वह कुछ भी हो सायद आपको वीडियो एडिटिंग काफी अच्छा से आता है.
- इसके बाद आपको एक फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म जैसे Upwork, Fiverr अथवा Freelancer.com में Sign-up करना पड़ेगा या आप चाहे तोह सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे Linkedin के जरिए भी अप्लाई कर सकते है और काम पा सकते है.
कितना कमा सकते है ?
फ्रीलांसिंग में पैसे आप 2 तरीके से चार्ज करते है, पेहला Hourly Basis पर अथवा दूसरा Fixed Amount पर.
Hourly Basis की बात करे तोह आप 10 डॉलर से लेकर 100 डॉलर तक चार्ज कर सकते है, और फिक्स्ड अमाउंट में अपने काम अथवा Experience के मुताबिक जितना चाहे उतना चार्ज रख सकते है.
ओवरआल बात करे आप 30 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपए तक कमा सकते है फ्रीलांसिंग में.
Dropshipping

Dropshipping का मतलब होता बिना किसी सामान का स्टोरेज किये बिना उसे किसी A supplier से लेकर अपने कस्टमर तक डिलीवर करना, यैसी कई प्लेटफार्म होती है जो आपको इस तरह की सर्विस प्रोवाइड करती है.
इसके लिए आपको उस को स्टोर करने की जरुरत नहीं पड़ती, आपने किसी सप्लायर को आर्डर दिया उसने उस आर्डर को आपके कस्टमर तक डिलीवर कर दिया लेकिन यह आप पर निर्भर करता है की आप उस प्रोडक्ट को कितने प्राइस में बेचना चाहते है.
आप जितने में भी बेचते है आपको उसके बिच का कमिशन आपको आपके बैंक आकउंट में मिलजाता है, और आप चाहे तोह इस काम को इंटरनेशनल लेवल पर भी कर सकते है. इसका फ़ायदा यह होता है की आपको स्टॉक रखने की कोई समस्या नहीं होती.
कैसे शुरू करे ?
- सुरु करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म है Shopify का स्टोर क्युकी यह आपको E-commerce अथवा dropshipping की सर्विसेज प्रोवाइड करता है. अगर आप इंटरनेशनल करना चाहते है तोह आपको shopify में aliexpress का इंटीग्रेशन मिलता है.
- सबसे पेहले आपको एक यैसी कंपनी के बारे में पता करना पड़ेगा जो आपको Dropshipping की सर्विस प्रोवाइड करे जैसे की Deodap एक कंपनी है-अगर आपको स्मार्ट किचन से जुड़े प्रोडक्ट पर काम करना हो तोह आपको उसकी सर्विस प्रोवाइड करती है.
- फिर आप उन प्रोडक्ट को अपने Shopify स्टोर पे सेटअप करना पड़ेगा, जिसमे आप पेमेंट सिस्टम ऐड करेंगे, डिलीवरी फिर और भी कई सारी.
- फिर आपको प्रमोट करना पड़ेगा, जैसे जैसे आर्डर आयेंगे आप अपने supplier के पास आर्डर लगाते जायेंगे.
कितना कमा सकते है ?
यहाँ आप 40 हज़ार से लेकर 1 लाख रूपए तक कमा सकते है.
Drop Services
Drop Services बीते कुछ समय से काफी ज्यादा पॉपुलर है, यह कुछ Dropshipping की तरह ही है.
यहाँ आप फिजिकल प्रोडक्ट को sell नहीं कर रहे होते, बल्कि सर्विसेज बेचते है जैसे की आपको किसी ने 100 डॉलर का प्रोजेक्ट दिया की आपको 2100 words का आर्टिकल लिखना है, आपने उस 100 डॉलर में से 70 डॉलर में आपने किसी को hire किया और 2100 वर्ड का आर्टिकल लिखवा लिया जससे आपने समय से पहले काम करके जमा कर दिया.
यह आपको 100 – 70 = 30 डॉलर का मुनाफा प्राप्त हुआ, तोह इसे ही Drop Services कहते है.
कैसे शुरू करे ?
सुरु करने का सबसे आसान तरीका है की, आपको यैसे लोगो के साथ जुड़ना होगा जो किसी काम अथवा स्किल में परफेक्ट है जैसे कंटेंट राइटिंग. आपने कही से कंटेंट राइटिंग का काम लिया और उस इंसान को दे दिया जिसे वो काम अच्छे से आता है.
आपको सोशल मीडिया ग्रुप्स या फेसबुक ग्रुप के माध्यम से यैसे लोगो को ढूंढ़ना पड़ेगा जो किसी काम में परफेक्ट हो.
कितना कमा सकते है ?
यह एक service industry है, यहाँ आप महीना के 50,000 से लेकर 1,00,000 रूपए तक कमा सकते है.
Reselling

Reselling एक नया concept है पैसे कमाने के, यह तरीका meesho द्वारा सुरु करि गयी थी. अपने कस्टमर अथवा Reseller के लिए. जो पैसे कमाने में रुचि रखते है. यहा आपको
एक प्रोडक्ट अथवा Niche select करके उसे facebook, whatsapp, instagram किसी भी सोशल मीडियल के माध्यम से Sell करते है तोह उससे मुनाफा प्राप्त होता है. बस आपको अपना Commission ऐड करना रेहता है.
इसे पढ़े – Facebook Marketplace Me Product Sell Karke Paise Kaise Kamaye 2025
कैसे शुरू करे ?
- सुरु करने का काफी आसान सा तरीका है, Meesho एक काफी पॉपुलर प्लेटफार्म है जो Resseling की सर्विस प्रोवाइड करता है बस आपको उसपे अकाउंट बनाना होगा.
- और अपने My Payment वाले सेक्शन में जाकर उसपे अपने बैंक अकाउंट डिटेल अपलोड करने होंगे, फिर आप जबभी किसी प्रोडक्ट को बेचेंगे तोह उसपर पाने वाले कमिशन सीधे आपके बैंक अकाउंट में भेज दिए जायेंगे.
कितना कमा सकते है ?
यहाँ आप 5000 से लेकर 10000 तक महीने के कमा सकते है, अगर आप सही से काम करते है तब.
Refer and Earn

आज के समय में किसी भी तरह की मोबाइल आप्लिकेशन हो या Refer and Earn की वेबसाइट. हर प्लेटफार्म में यह सुविधा है, बस आपको उन लोगो के साथ उस एप्लीकेशन को शेयर करना है जैसे की Gpay-जो हर रेफेरल में 200 रूपए देता है. उसे आप उन लोगो के साथ शेयर करेंगे जिन्हे उस एप्लीकेशन की जरुरत हो या जिसे UPI Transaction के लिए कोई एप्लीकेशन चाहिए.
कैसे शुरू करे ?
आप जिस भी तरह के aaps अपने फ़ोन में इस्तेमाल करते है, उन सभी में Refer and Earn का Option मिलता है. इसके बाद भी ये कुछ प्लेटफार्म है जो ये Service देते है.
- Google Pay Program
- PhonePe Referral
- 5paisa Referral
- Upstox Refer Program
- CRED Referral Program
- Zerodha Referral Program
- Groww Refer Program
- Dream11 Referral
- My11Circle Referral
- ySense Refer Program
कितना कमा सकते है ?
आप यह 500 से लेकर 1000 रूपए तक भी पर रेफरल में कमा सकते है.
Courses

आज हर किसी में कोई न कोई स्किल तोह होता ही है जैसे की किसीको गाना गाने अच्छे से आता है, या किसी को डांस अच्छा आता है, या किसी को पढ़ाना अच्छा से आता है किसी भी तरह का स्किल हो उसे हम monetize करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते है.
और उसका सबसे अच्छा तरीका है, उसे रिकॉर्ड करके उसका कोर्स लांच कर दिया जाये.
कैसे शुरू करे ?
सुरु करने का आसान तरीका है जो भी स्किल आपमें है उसे रिकॉर्ड कर ले कोर्स के फॉर्म में. ये कुछ प्लेटफार्म, जिनमे आप अपना कोर्स लांच कर सकते है.
- Udemy
- Skillshare
- Teachable
- Podia
- Thinkific
कितना कमा सकते है ?
यहाँ कमाने की कोई सिमा नहीं है, अपने स्किल के मुताबिक आप पैसे चार्ज कर सकते है.
Ebook

आज कई यैसे प्लेटफार्म है जहाँ पीडीऍफ़ ख़रीदे जाते है, पड़ने के लिए तोह अगर आपको लिखना अच्छा लगता है यह आपको किसी Subject Specification की नॉलेज है तोह उसे Ebook बनाकर बेचे सकते है.
कैसे शुरू करे ?
जिस Specific Subject पे लिखते है, उसे पीडीऍफ़ पे कन्वर्ट कर ले और आप चाहे तोह इन प्लेटफार्म पे अपलोड कर सकते है पैसे कमाने के लिए.
- Amazon Kindle Direct Publishing (KDP):
- Google Play Books:
- Apple Books:
- Lulu
- Gumroad
कितना कमा सकते है ?
आप पर PDF 99 रूपए से लेकर 160 रूपए तक चार्ज कर सकते है.
Kuch Dhyan Rakhne Wali Baate
अब आपने जान लिया की Online माध्यम से पैसे कैसे कमा सकते है, तोह अब हमे यह भी जान लेना चाहिए की ऑनलाइन अथवा डिजिटल माध्यम से होने वाले Fraud से कैसे बचे ?, क्युकी जब ऑनलाइन पैसे कमाने की बात आती है तभी ज्यादा तर लोग धोखादड़ी करने वाले लोगो का शिकार बन जाते है.
- कभी भी वेबसाइट अथवा प्लेटफार्म पर अपना किसी भी तरह जानकारी साझा न करे जबतक आप यह न जान ले की वह वेबसाइट Authentic है या नहीं.
- कभी भी प्लेटफार्म पे काम करने के लिए किसी भी तरह की फीस देने की जरुरत नहीं पड़ती, खासकर आप किसी भी तरह की Freelancing कार्य कर रहे हो अथवा Provide कर रहे हो.
- ऑनलाइन काम करने से पहले सभी Terms and Conditions को ध्यान पूर्वक पढ़ ले.
- काम शुरू करने से पहले उस वेबसाइट का proper तरीके से research कर ले.
अगर कोई आपको फ़ोन करके यह कहे की इतने पैसे लगेंगे आपको सिर्फ Captcha typing, Data Entry, Transcription जैसे जॉब करने है, तोह इन चक्करो में न पड़े. यह आपके साथ फ्रॉड हो सकता है.