Mobile Se Online Paise Kamane Wale App Kaun Se Hai: आज के समय में यैसे कई सारे Application है जिनकी मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते है, जिसके लिए आपको किसी भी तरह की Hitech स्किल की जरुरत नहीं. बस थोड़ी समझ चाहिए होती है.
Yaise 9 Mobile Se Online Paise Kamane Wale App Kaun Se Hai
आज पूरी दुनिया मोबाइल में है, आज आप एक टच के माध्यम से कुछ भी जान सकते है, तोह क्यों न इसका इस्तमाल पैसा कमाने के लिए किया जाये. कुछ यैसे मोबाइल application को इनस्टॉल करके.
तोह आज हम इस लेख के माध्यम यह जानेंगे की Yaise 9 Mobile Se Online Paise Kamane Wale App Kaun Se Hai.
Meesho

Meesho एक ऑनलाइन E-commerce प्लेटफार्म है, जिसकी मदद से लोग शॉपिंग करते है. लेकिन Meesho साथ ही देता है लोगो को कमाने का मौका भी सिर्फ अपने मोबाइल फ़ोन से.
बेहतर जानकारी के लिए आपको बता दे की यह आपको प्रोवाइड करता है Reselling करने का, जिसकी मदद से इनके प्रोडक्ट को आप शेयर करते है अपने friends, colleague में whatsapp के जरिये. अगर उनको वह प्रोडक्ट अच्छा लगता है.
तोह वह आपको एक आर्डर देते है जिसमे आप अपना कुछ कमिशन ऐड करके सामने वाले को सेल करते है, जहा Meesho आपके कस्टमर तक प्रोडक्ट डिलीवर कर देता है और आपका कमिशन आपके आपके बैंक अकाउंट में भेज देता है.
आप चाहे तोह अपना Facebook Page बनाकर भी, यह Instagram पर अकाउंट बनाकर पे भी सेल कर सकते है और महीने के 5 हजार से लेकर 20 हजार तक महीने कमा सकते है.
Google Pay

आप सभी तोह Google Pay का इस्तेमाल करते ही होंगे अपने UPI transaction के लिए, लेकिन क्या आपको पता है की आप चाहे तोह Google Pay के माध्यम से पैसे भी कमा सकते है अगर नहीं तोह चलिए जानते है.
गूगल पे पर एक फीचर मिलता है refer and earn का, जिसके मदद से आप दिन का 1000 से लेकर 3000 तक कमा सकते है. बस आपको अपने दोस्तों, ग्रुप में रेफर करना है और इसके इनस्टॉल को बढ़ाना है.
जिससे आप महीने के अच्छे पैसे कमा सके. साथ ही गूगल पे एक ट्रस्टेड UPI application है.
Upstox

Upstox एक फाइनेंस Fintech कंपनी है जिसकी मदद से आप Trading, Mutual Fund, ETF, गोल्ड बोल्ड जैसे instrument पे इन्वेस्ट कर सकते है.
लेकिन क्या आपको पता है की एक फाइनेंस के फील्ड में सबसे ज्यादा पैसे कमाने का मौका मिलता है.
अगर वो Refer and Earn से रेलेटेड हो तोह सोने पे सुहागा हो जाता है.
अगर आप Upstox के refer and earn program से जुड़ते है तोह आपको 1000 तक पर कमिशन देखने को मिल सकता है. अगर आप हर महीने 10 लोगो को भी रेफर करते है तोह आपको हर महीने 10000 तक कमाने का मिल सकता है मौका.
Upstox एक ट्रस्टेड ब्रोकर है जिसके साथ जुड़के आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है.
Youtube

आज के समय में आप सभी यह तोह जानते ही होंगे की कैसे Youtuber कितना मोटा पैसा कमा रहे है, सिर्फ एक वीडियो बना कर. आप सभी ने तोह सौरव जोशी का नाम सुना ही होगा की कैसे उन्होंने अपने vlogging करियर की सुरुवात करके इंडिया के नंबर 1 vlogger का ख़िताब हासिल किया.
साथ ही उन्होंने अभी अपने यूट्यूब के कमाई के जरिए 3 करोड़ का Mercedes G Wagon कार ख़रीदा, तोह आप समझ पा रहे की आज के समय में यूट्यूब का potential क्या है.
इसके लिए आपको मेहेंगे कैमरे, लाइट, settup की जरुरत नहीं पड़ती आप चाहे तोह अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी सुरु कर सकते है. सिर्फ जरुरत है आपको यूट्यूब पर चैनल बनाने की. जो बिलकुल फ्री है.
फिर आपको जिस भी Niche पर इंटरेस्ट है उसपर वीडियो कंटेंट बना कर लाखो रूपए कमा सकते है.

आज सोशल मीडिया में सबसे ऊपर Instagram का नाम आता है, जिसकी मदद से कई कंटेंट क्रिएटर फेमस हुए. अपने Followers बेस के माध्यम से कई creators ने Brand collaboration के माध्यम से पैसे कमाए.
अगर आप short videos बनाने में इंट्रेस्ट रखते है. इंस्टाग्राम एक अच्छा प्लेटफार्म हो सकता है, क्युकी यहां short videos काफी चलते है.
अगर आप एक Niche के अराउंड कंटेंट बनाते है जैसे की Fitness, Health, Finance, Stock Markets यैसे और भी कई. तोह आपको brand collaboration ज्यादा देखने को मिलते है. जिसमे brands, पर collaboration पर लाखो रूपए भी देते है.
MPL

MPL ( Mobile Premier League ) यह एक भारतीय गेमिंग प्लेटफार्म है, जहा आप तरह तरह के गेम्स खेल सकते है जैसे की सांप और सीढ़ी, क्रिकेट 100X, रमी, पोकर, कॉल ब्रेक यैसे कई सारे गेम है. जो MPL में आयोजित होते है.
बतादे की यहाँ कई सारे fantasy स्पोर्ट्स league भी चलते है जैसे की फैंटेसी क्रिकेट, फुटबॉल और बास्केटबॉल जिसे जीत कर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है. MPL एक सुरक्षित मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल आप अपने फ़ोन पर कर सकते है. पर इसकी आपको लत भी लग सकती है. तोह ध्यान से से.
तोह अगर आपको गेम्स खेलने का सौक है तोह यह मोबाइल एप्लीकेशन आपके लिए बड़े काम का हो सकता है.
Dream 11

Dream11 एक यैसी मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी मदद से टीम बनाकर पैसे कमाते है, पॉइंट्स के माध्यम से. असल में इस प्लेटफार्म में कई सारी गेम्स अथवा लीग चलती है जैसे की क्रिकेट, फ़ुटबॉल, बास्केटबाल, बेसबॉल, कबड्डी, हॉकी, वालीबाल, हेन्डबोल, एनएफएल, E-Sports जिसमे से क्रिकेट ज्यादा फेमस है.
इसमें आपको अपनी टीम बनानी होती है, आप कुल 11 लोगो की टीम बना सकते है, जो अलग अलग विशेषताओ में उत्तीण होंगे जैसे की विकेटकीपर, बल्लेबाज, ऑलराउंडर, गेंदबाज, कप्तान और उप-कप्तान.
आपकी टीम जैसे जैसे परफॉर्म करती है उसके बेस पर आपको पॉइंट्स मिलते है जिसकी मदद से आप पैसे कमाते है. बतादे अगर आप इसे सत्ता समझते है तोह यैसा बिलकुल नहीं है, क्युकी यहाँ आपको अपनी सूझ भुज का इस्तेमाल करना होता है.
Upwork / Fiverr

Upwork अथवा Fiverr एक freelancing वेबसाइट है जहा आप अपनी services को लिस्ट करते है ( जिससे मतलब है अपने skill के regarding ), और उसकी मदद से hourly बेस पे या fixed amount चार्ज करके पैसे कमाते है.
तोह यह एक अच्छा जरिया बन जाता है मोबाइल से ऑनलाइन पैसे कमाने का. इसके लिए आपको किसी भी तरह का पैसा लगाने की जरुरत नहीं पड़ती.
यहाँ पर अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री होता है और अपने स्किल को हाईलाइट करना रहता है जिससे आपके client को hire करने में आसानी होती है. फिर अपने काम के बेस पर Hourly चार्ज करना चाहते है या Fixed rate. ये आप पे अथवा आपके काम पर निर्भर करता है.
Octafx

OctaFx एक Forex Trading Application Broker है जिसकी मदद से आप Currency में ट्रेड कर सकते है, जैसे की EUR/USD, GBP/USD, USD/JPY, AUD/USD, Crypto Currency यैसे कई सारे पेयर्स है. जिसपे आप ट्रेड कर सकते है.
Octafx एक प्लेटफार्म प्रोवाइड करता है जिसकी मदद से आप इंटरनेशनल मार्केट में ट्रेड कर पाए, साथ ही octafx के माध्यम से आप इंटरनेशनल स्टॉक मार्किट जैसे New York Exchange में भी ट्रेड कर सकते है.
यैसे कई बड़े ट्रेडर है, जो ट्रेडिंग कर के लाखो रूपए कमाते है.
OctaFx में अकाउंट खोलना बिलकुल फ्री है बस कुछ डिटेल भर कर आप अपना अकाउंट खोलसक्ते है. साथ ही इसमें DEMO Account का फीचर मिलता है. जिसकी मदद से आप ट्रेडिंग को समझ पाए, रियल ट्रेडिंग करने से पहले.
साथ ही OctaFx के Youtube चैनल में फोरेक्स ट्रेडिंग से जुड़े सेशन चलते रहते है, जिससे आपको सिखने में आसानी होती है.
Kya Mobile Se Paise Kamane Wale App Surakshit Hai
जी हाँ, बिलकुल आज के समय में Mobile Se Paise Kamane Wale App Surakshit Hai. क्युकी ये Apps secure होते है तभी Playstore अथवा IOS App Store में लिस्ट होते है.
और आज के समय में आप जिन भी Application को इनस्टॉल करते है उसमे कुछ चीज़ो की परमिशन देनी पड़ती है. अगर आपको सही लगे तभी उसकी परमिशन दे वरना न दे.
आगे पड़े
12 Tarike Online Bina Paise Lagaye Paise Kaise Kamaye
Stable Money App Kya Hai Or Invest Kaise Kare (2025)
Facebook Marketplace Me Product Sell Karke Paise Kaise Kamaye 2025
Content Writing Se Paise Kaise Kamaye 2025